आदित्यपुर (एके मिश्र):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतवहनी में भाड़े पर रह रहे कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप नामक 38 वर्षीय युवक को चाकू से मार कर हत्या कर दी गईl कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप आदित्यपुर की आशियाना में रहता था और वह भाड़े पर सतवहनी में रहकर गिट्टी बालू ईट का सप्लायर का काम करता था। ऐसा मे बताया जा रहा है कि गिट्टी बालू के सप्लायर में आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)