

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- विश्व में फैले वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए , संझौली पीएचसी के दूसरे फेज में सोमवार को फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविड-19 का इंजेक्शन लगाया गया। सेकंड फेज में प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को एएनएम सरोज कुमारी ने इंजेक्शन लगाया। पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सेकंड फेज में कुल फ्रंटलाइन तीस कर्मियों को इंजेक्शन लगाया गया।इंजेक्शन लेने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की उत्साहजनक माहौल में 30 प्रखंड कर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया और लोगों को टीकाकरण लेने के लिए उत्साहित किया। इंजेक्शन लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है, केवल थोड़ी सी जानकारी हो रही है कि इंजेक्शन दिया गया। वीडीओ ने बताया कि जो शेष बचे प्रखंड कर्मियों अगले बार उन्हें कोविड 19 का वैक्सीन लगाया जाएगा। उक्त टीका लेने में अरुण कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, दीप नारायण, राकेश कुमार, अंजेश कुमार, किरण कुमारी, कंचन कुमारी सहित 30 कर्मी शामिल थे।

