

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वैष्णो लॉज के मालकिन मीना देवी के बन रहे नए मकान के चार दिवारी को दबंगों के द्वारा तोड़ दिया है! मीना देवी के पति राजेंद्र सिंह का कहना है खाता संख्या 445 प्लाट संख्या 1346 मेरा निजी जमीन है जिसमे 22 डिसमिल जमीन हम लोगों का निज है! उन्होंने कहा कि जब अपने हिस्से की जमीन मैं चारदीवारी का निर्माण कार्य विगत 1 सप्ताह से करा रहे थे जिसका 9 फीट 6 इंच तक ऊंचाई का निर्माण हो चुका था! दिन शुक्रवार 5,2 ,2021 को सुबह में 9:00 बजे वीरेंद्र सिंह, पिता भोला सिंह, डब्लू सिंह, नीतीश कुमार, ग्राम रेडिया के द्वारा जबरन मेरे जोड़े हुए चार दिवारी को इन लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया और धमकाया भी गया! वही इनके साथ मनोज सिंह पिता उमाशंकर सिंह ग्राम सत्तसा के द्वारा जोड़े हुए चारदीवारी पर मोटी मिट्टी की परत डालकर मेरे जमीन में रास्ता बना दिया गया! विरोध करने पर लाठी डंडा ,लोहे की गहदल, हथौड़े, इत्यादि लेकर मेरे जमीन पर पहुंचे और तोड़ने लगे तत्पश्चात विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे यहां तक की जान से मारने पर उतारू हो गए! इसकी जानकारी थाने को दे दी गई है! थाना प्रभारी ने बताया कि इनका आरोप है वह लोग अपने रास्ते में ही मकान बना दीये है. जब हमने अपने जमीन में मकान बनाना शुरू किया तो उन लोगों ने रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिए. इस संबंध में सीओ सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को भी आवेदन दिया गया है और पीड़िता के द्वारा उचित करवाई करने की मांग कीये है!

