झारखंड (संवाददाता ):-झारखंड बोर्ड कॉमर्स और आर्ट्स के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर शिक्षा मंत्री से रिजल्ट जारी करने के लिए समय मांगा है, इससे साफ होता है कि बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल 27 से 30 जून 2022 के बीच रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
बता दें पिछले साल कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण झारखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया था। लेकिन इस बार राज्य सरकार के आदेश के बाद बोर्ड ने ऑफलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित की थी। झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 27 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था।ऐसे में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने के बाद कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)