आदित्यपुर: झारखंड राज्य की पुनर्वास नीति 31 मार्च को एक्सपायर हो चुकी है . इससे सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के सभी तरह के पुनर्वास से जुड़ी कार्य 31 मार्च के बाद से बंद है . जानकारी देते हुए परियोजना के अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि पुनर्वास नीति पर ग्रहण लगने से ऑफिस में विस्थापितों के लिए हो रहे सभी काम ठप हो गए है .
विस्थापितों को प्लॉट आवंटन, विकास पुस्तिका जारी करने सहित सभी कार्य पूरी तरह से ठप है . उन्होंने बताया कि पुनर्वास नीति को रिन्युअल करने और पुनर्वास नीति को एक्सटेंशन करने के लिए अक्टूबर 2021 में ही सरकार को पत्र लिखा गया था, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई निर्णय अब तक नहीं लिया गया है .