

नोखा /रोहतास (अमित कुमार):-नोखा प्रखंड के सोतवा पंचायत के डेरा गांव में मशाल जुलूस निकालकर लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए जागरूक किया गया ।यूनिसेफ द्वारा चलाए गए खुले में शौच मुक्त अभियान को गति देते हुए स्वच्छता मिशन के तत्वधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सोतवा पंचायत समिति सदस्य अजय पाल और साक्षरता मिशन के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गांव में मशाल जुलूस निकाल कर के कई नारे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया । जिसमे कहा गया कि खुले में शौच करने से लाइलाज बीमारी बढ़ते हैं । जिसमे हैजा , कई बीमारियां होती है ।इसलिए लोग अपने बनाए गए शौचालय का उपयोग करें ।नही तो समुदायिक शौचालय का उपयोग कर खुले में शौच न करें ।मौके पर ,धर्मेंद्र शर्मा, संजीव कुमार राय ,राजू राय ,अजय पाल बिडिसी और वार्ड डेरा की ग्रामीण उपस्थित रहे ।

