

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दावथ बाजार मे श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधी संग्रह का कार्यक्रम खण्ड अभियान प्रमुख मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे चलाया गया।मनोज ने बताया कि लोगों से काफी सहयोग मिल रहा है।गरीब से भी गरीब लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दे रहे हैं। दावथ निवासी शिक्षक प्रदीप गिरी ने पांच हजार रुपये की राशि दी, वही दावथ के प्रसिद्ध डॉ दिनेश कुमार ने तीन हजार की राशि दी। बिहार प्रान्त के निर्णयानुसार समर्पण निधि संग्रह का कार्यक्रम 15 फरवरी तक चलाया जाएगा।जिसमेें श्रीराम भक्त धनेश कुमार, मदन पाल, खण्ड कार्यवाह चारोधाम मिश्रा इत्यादि शामिल थे।

