दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावथ वजगनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय कोआथ किया औचक निरीक्षण

Spread the love

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण मंगलवार को विधायक विजय कुमार मंडल ने किया। विधायक ने निरीक्षण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिये स्वास्थ्यकर्मियों को लग रहे कोविड -19 वैक्सीन की जांच किया। उसके बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति देखा।साथ ही चल रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर गोल्ड चेन सहित अन्य विशेष जानकारियां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरव प्रकाश व बीएचएम संदीप कुमार से लिया।साथ ही आउटसोर्सिंग, इंडोर व्यवस्था , अन्य रखरखाव के साथ ही केंद्र परिसर की साफ-सफाई , ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, ड्रेसिंग रूम, महिला एवं पुरुष कक्ष की साफ सफाई व्यवस्था को गहनता से देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से बताया कि यहां की सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था देखने में अच्छी लगी ।साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश , की कार्यशैली
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति काफी सजग दिख रहा है । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था है यहां कोरोना जाँच व उससे बचाव के लिए पड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के टीके के लिए काफी अच्छी व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना कि टीका और स्वास्थ्य कर्मियों के बाद सभी व्यक्ति को अनिवार्य रूप से लेनी चाहिए, इसके लिए विशेष जागरूकता की आवश्यकता है , उन्होंने आगे बताया कि यहां जांच के क्रम में कुछ कर्मियों और उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा यहां की समस्या से मुझे अवगत कराया गया, कि यहां के स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन 9 माह से नहीं मिला है, एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना, चिकित्सक एवं कर्मियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था व एक एम्बुलेंस की व्यवस्था को लेकर मैं इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव से बात करूंगा।जल्दी ही इसकी व्यवस्था हो जाए ऐसा मैं प्रयास करूंगा। जब कि उन्होंने आगे कहा कि अगर विभाग से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होती है ।तो मैं अपने विधायक निधी कोष से यहां एंबुलेंस की व्यवस्था करूँगा। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित थे डॉ राणा प्रताप सिंह, बीसीएम गुलाम अंसारी, प्रधान लिपिक दीपक कुमार ,अनिल कुमार सिंह , राजीव नयनदुबे, अजय कुमार श्रीवास्तव ,कृष्ण मोहन राम , सहित कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी। इसके बाद विधायक ने नगर पंचायत कोआथ स्थित जग नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने विद्यालय की चहारदीवारी और भवन की जय जर्जरता को देखकर उसके नवनिर्माण के लिये प्रभारी एचएम रीता कुमारी , अधिवक्ता अजय पाठक व स्वामी राजेन्द्र से नापी कराकर प्राक्कलन तैयार करने की बात कही।मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सतीश पाण्डेय,शिक्षक संतोष रंजन उपस्थित थे। उसके बाद उन्होंने वही बगल में स्थित वैलनेस हेल्थ सेंटर की जांच किया जहां उपस्थित सहायक रघुनाथ सिंह से उन्होंने इसकी विशेष जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *