

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के सफाई कर्मियों को सोमवार को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर पंचायत भवन में बने वैक्सिंग सेंटर में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन यानी टीका दिया गया। मेडिकल टीम के साथ पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कोआथ के लक्ष्य के अनुसार कुल 20 सफाई कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका का देना है। जिनमें अभी तक 16 सफाई कर्मियों का टीका आज सोमवार को दिया गया । वैक्सीन देने के लिए यहां तीन कक्ष बनाए गए थे, मेडिकल टीम में मेरे साथ एएनएम श्वेता कुमारी , स्वास्थ्य कर्मी अरमान एवं दो अन्य कर्मी लगे हुए थे।

