परमात्मा व सदाचार रूपी धन पाकर धन्य होता है मानव जीवन:- जीयर स्वामी

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-कोचस प्रखंड क्षेत्र के बलथरी पंचायत के सत्तसा गांव में चल रहे ज्ञान यज्ञ का समापन प्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ खत्म हो गया! इसके पूर्व श्रद्धालुओं को विख्यात संत त्रिदंडी स्वामी जी के कृपा पात्र लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी जी महाराज ने भगवत कथा के दौरान कृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग सुनाया! जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए! वही महान भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने भी सभी भक्तों को अपने गीतों से भाव विभोर कर दीये. जीयर स्वामी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किए !जीयर स्वामी ने कहा कि जो सदाचार के साथ रहता है वास्तव में वही भगवान का भक्त कहलाने का अधिकारी होता है! जो कदाचार में बराबर लिप्त रहता है !वह तो जड़ चेतन से भी नीचे है.बृछ तो भी छाया देता है लेकिन कदाचारी व्यक्ति किसी का नहीं होता! भगवान के निमित्त मंदिर पूजा पाठ यज्ञ इत्यादि में सेवाश्रम करना चाहिए! एकमात्र नारायण की साधना आराधना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए .सुदामा जी का चरित्र श्रवण करने से भगवान भक्तों के अधीन हो जाते है! मातृ, पितृ तृण के लिए माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए. सभी ऋणो की मुक्ति का सरल एवं सहज उपाय इस कलयुग में एकमात्र बताया गया है कि व्यक्ति को सदाचार के साथ घर परिवार में करते हुए अपने कर्मों को भगवान में अर्पित करते हुए कार्य करना चाहिए .जिसमें वह सभी फलों को प्राप्त कर भगवान का सानिध्य प्राप्त करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *