जमशेदपुर:- परसुडीह थाना क्षेत्र के एक तालाब में स्नान करने के लिये गया 15 वर्षीय करण शर्मा की डूबने से गुरुवार को मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. करण के बारे में पुलिस का कहना है कि वह राहरगोड़ा का रहने वाला था और राहरगोड़ा उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार को वह अपने साथियों के साथ पड़ोस के ही एक तालाब में स्नान करने के लिये गया हुआ था. स्नान करने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया था. घटना की जानकारी उसके साथियों ने ही परिवार के लोगों दी थी. इसके बाद परिजन पहुंचे तबतक करण की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
Reporter @ News Bharat 20