

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- स्थानीय शहर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रो सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह की माता का देहांत मंगलवार को अहले सुबह 2 बजे हो गया ।जिसके कारण उनका पूरा परिवार शोक संलिप्त हो गया है । प्रो सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह बिक्रमगंज नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और व्यापार मंडल के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं । इसके अलावा वे भारतीय जनता पार्टी के काराकाट विधानसभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं । इनके पुत्र प्रो डॉ मनीष रंजन भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य भी हैं । साथ हीं डॉ रंजन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर के शिक्षक प्रतिनिधी भी हैं । भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, काराकाट प्रभारी विकास सिंह, रोहतास जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, रोहतास जिला महामंत्री विजय कुमार आदि लोगों ने डॉ रंजन के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के सचिव लालबिहारी सिंह , प्राचार्य प्रो वीर बहादुर सिंह , प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो शिवकुमार सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो अजय यादव, प्रो दिनेश कुमार, प्रो सुरेंद्र सिंह, प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, प्रो बलवंत सिंह, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, अजय कुमार मिश्रा, रामकुमार मिश्रा, ब्रजेश सिंह, आलोक राम, श्याम बिहारी, संजय साह सहित अन्य लोग थे ।

