बिना हेलमेट पहने लोगों को पुलिस ने गुलाब का फूल देकर के सम्मानित किया

Spread the love

नोखा / रोहतास (संवाददाता ):-सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर के नोखा थाना अध्यक्ष कृपा जी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई ।यह रैली नोखा थाना से नोखा बस स्टैंड पर विभिन्न नारों के साथ गई। अपने नारो में कहा गया कि एक बाइक पर दो व्यक्ति ही बैठे। तीन सवारी बैठने से दुर्घटना की संभावना रहती है । बाइक पर बैठे दोनों लोगो हेलमेट जरूर पहने । दो गाड़ियों के बीच में दूरी बना कर रखे । सड़क पर घूमने के पहले दोनों तरफ देख कर के और गाड़ी के इंडिकेटर देकर ही मुड़े ।सड़क सुरक्षा को लेकर के जागरूकता रैली में दो पहिया वाहन सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए उन सबको माला पहना कर एव गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष की टीम ने कहा कि दुर्घटना में आप लोगों की लापरवाही सहभागिता है। इसलिए आप लोगों को हम लोग फूल से सम्मानित करते हैं ।दुर्घटना होने पर पुलिस दोषी तो होते ही हैं। हम नहीं सुधरेंगे पुलिस द्वारा हेलमेट जांच पर जुर्माना सहित कई सख्त करवाई करने के बाद भी लोग नहीं सुधरे तो पुलिस ने गांधीगिरी अपनाई और लोगों को माला और फूल देकर के हेलमेट पहने की अपील की । चार पहिया वाहन के लोगों को भी सीट बेल्ट बांधने की बात कही गई। उक्त लोगों को भी जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया । मौके पर एसआई राजीव रंजन,शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार ,राम विलास रंजन, महिला पुलिस सबेय चौबे ,अलका कुमारी ,गमेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *