

सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में 47 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता जो 14 फरवरी से 16 फरवरी तक होना था अब 26 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा।आज बिहार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष गोपाल बोहरा की अध्यक्षता एवं कुमार विजय राज्य सचिव कबड्डी की देख रेख में एक बैठक आहूत की गई।बिहार राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष गोपाल बोहरा एवं सचिव कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं संरक्षक राजीव तिवारी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुग्छ देकर सम्मानित किया।रोहतास जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं संरक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि बैठक में इंटरमीडिएट,वसंतपंचमी एवं मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।साथ ही साथ इस प्रतियोगिता की सफल आयोजन हेतु रंजीत राणा अंतरराष्ट्रीय व प्रो कबड्डी निर्णायक को पर्यवेक्षक बनाया गया है।संघ के संरक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव की बात है।इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरे जोश के साथ तैयारी चल रही है।बैठक में रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय,मनोज कुमार के अलावा बिहार के 16 राज्य इकाई के सचिव उपस्थित थे।

