

बिष्टुपुर /जमशेदपुर (संवाददाता ):-“बो एंड एरो पिक्चर्स ” बैनर तले, ट्रैफिक नियमों से संबंधित डिजिटल फिल्म की शूटिंग निर्देशक एवं निर्माता डि.तारकेश्वर एवं उनकी टीम के द्वारा सिटी ट्रैफिक डी.एस.पी श्री बब्बन सिंह की उपस्थिति में बिष्टुपुर में संपन्न हुई, उन्होंने बताया कि इस डिजिटल फिल्म को बनाने का उद्देश्य आम जनता को ट्रैफिक के सभी नियमों से अवगत कराना है , ताकि वे अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बचें l फिल्म के डी.ओ.पी दीपक तथा मुख्य कलाकार सुशांत कुमार, विवेक, नीरज, मीनाक्षी दीपू,तुल्लू,दीना,इस्लाम, नीरज ,राहुल,नवीन एवं 40 से अधिक सह कलाकारों ने अपना योगदान दिया|

