भाजयुमो ने एमजीएम अस्पताल में किया मोदी आहार का वितरण, प्रतिदिन बंटेगा मोदी आहार

Spread the love

जमशेदपुर :- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेश के बाद कई लोगों के समक्ष भूख संकट उभरकर सामने आई है। जब कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पांव पसार रहा है तो कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में मरीजों के परिजन समेत कई अन्य लोगों के समक्ष भी कई परेशानियां आने लगी है। इन्हीं परेशानी को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल का दौरा किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव की विशेष मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सफाईकर्मी, एम्बुलेंस चालक, सुरक्षाकर्मी एवं मरीज के परिजनों के बीच मोदी आहार का वितरण किया। इस दौरान उन्हें भोजन पैकेट, पानी की बोतल एवं सेनेटाइजर भेंट की गई।

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के दिशानिर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोरोनाकाल में जरूरतमंद की सेवा हेतु तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा शहर में अब तक हजारों कोरोना संक्रमित मरीजों एवं कोरोना से प्रभावित लोगों तक मोदी आहार का वितरण किया गया है। कोरोना के बेहतर इलाज में सहायक प्लाज़्मा हेतु भी कार्यकर्ता प्रयासरत हैं, जहां अब तक दर्जनों लोगों को प्लाज़मा मुहैया कराई गई है। अमित अग्रवाल ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के बीच मोदी आहार व पानी का वितरण किया जाएगा। कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के मदद हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ता से संपर्क करें। इस दौरान पप्पू सिंह, सन्नी संघी, सौरव कुमार, सतीश शर्मा, मनीष कुमार, सुमित अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *