जमशेदपुर (संवाददाता ): टेंपो पर यात्री बनकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से सवार होने और रास्ते में सामानों को चोरी करने के आरोपी मानगो के उमर फारूख को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के संबंध में दीपक साहु की ओर से एक मामला मानगो थाने में 29 जून को दर्ज कराया गया था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला था कि टेंपो पर सामानों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से चांडिल के कांदरबेड़ा लेकर जाने के लिये लोड किया गया था. इस बीच ही मानगो दाइगुट्टू झंडा स्कूल के पास का एक यात्री टेंपो से उतरा था. पुलिस ने उसका पता लगाकर उसके घर पर जब छापेमारी की. तब उसके पास से पुलिस ने करीब 35 हजार रुपये मूल्य का सामान बरामद किया. आरोपी आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 12 सबीना मस्जिद के पास का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह पहले भी जेल जा चुका है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)