वार्ड 29 स्थित कुंवर सिंह मैदान में शनिवार से दो दिवसीय राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट फ्लड लाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संवाददाता ):-सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 स्थित कुंवर सिंह मैदान में शनिवार से दो दिवसीय राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट फ्लड लाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल एवं एसपी आनंद प्रकाश ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का पहला मैच जिला पुलिस और सीआरपीएफ के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा खेलकूद के माध्यम से भटकाव की राह पर गए युवाओं को वापस लाया जा सकता है. उन्होंने राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की ट्रस्ट ऐसे आयोजनों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी कराए ताकि वहां के युवा भी मुख्यधारा में लौट सके, और उनका शारीरिक विकास हो, इसमें जिला प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के प्रयासों की भी सराहना की और कहा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजन करने का भरोसा दिलाया है. वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने भी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और कहा खिलाड़ी खेलकूद के जरिए न केवल अपना स्वास्थ्य बल्कि समाज को भी एक दिशा देने का काम करते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे. इससे पूर्व सभी अतिथियों का राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया, जिले के उपायुक्त एवं एसपी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बता दें कि राजमणि देवी आदित्यपुर नगर परिषद से लेकर नगर निगम तक तीन बार क्षेत्र की पार्षद रही. कैंसर के कारण उनका असामयिक निधन हो गया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनकी याद में सामाजिक कार्यों के संचालन हेतु राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया. इसके माध्यम से ट्रस्ट समाज सेवा से लेकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है. मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, आदित्यपुर, आरआईटी, कांड्रा, गम्हरिया थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *