

जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर चेकनाकों पर वाहनों की जांच के लिए लगाए गए पुलिस बल की ओर से आज गुड़ाबंदा चुआसोल से 09 हजार 480 रुपये बरामद किया गया है. इस बीच वाहन चालक से इसका डिटेल भी मांगा गया था, लेकिन ने दे पाने में अक्षम रहे. इसके बाद नकदी बरामद कर ली गई. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

धनबाद और पोटका से भी बरामद हुआ था नकदी
पिछले दिनों की बात करें तो धनबाद से 27 लाख रुपये और पोटका ईलाके में जांच के दौरान 11.16 लाख रुपये की बरामदगी की गई थी. आशंका है कि रुपये को लोकसभा चुनाव के लिए आरोपी लेकर जा रहे थे. इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों ने सख्त आदेश भी दिये हैं.

Reporter @ News Bharat 20