जमशेदपुर (संवाददाता ) : सीतारामडेरा में पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला शुक्रवार को सीतारामडेरा थाने में दर्ज कराया गया है. घटना में सागर राम, सन्नी राम और बुबी राम को आरोपी बनाया गया है. भुक्तभोगी ने मामले में कहा है कि वे 29 मार्च की शाम को बाइक से काम समाप्त करने के बाद अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही तीनों आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया. इसके बाद बाइक से उतार दिया. कारण पूछने पर पहले तो गाली-गलौज की. इसके बाद तीनों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना केबाद उन्होंने अपने इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया था. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)