जमशेदपुर । शहर के सीतारामडेरा स्थित इंद्रानगर नदी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव को देखने से साफ लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. हालाकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच ही कर रही है. शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. बरामद शव के एक हाथ में टैटू बना होने के कारण परिवार के लोग उसकी पहचान कर सकते हैं.
बरामद युवक की हाथ पर एक डमरू का टैटू बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस टैटू से ही युवक की पहचान संभव है. शव देखकर पुलिस का कहना है कि 2-3 दिन पुरानी हो सकती है. शव पूरी तरह से फूल गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का पटाक्षेप होने की संभावना है.
Reporter @ News Bharat 20