

कोचस (रोहतास) :- परसथुवाआ मैं जननायक कर्पूरी ठाकुर एकता मंच नवयुवक मंगल दल व नवयुवक चेतना विकास मंच की बैठक की गई! जिसमें करगहर विधायक संतोष मिश्रा के पोते संजीव मिश्रा की हत्या की निंदा करते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई! बैठक में उपस्थित जिला पार्षद धनजी शर्मा ने कहा कि जिस तरह बेखौफ कुकर अपराधियों ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया है. इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं! साथ ही साथ सरकार को भी इसका जिम्मेवार ठहराया है! इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बिपिन बिहारी शर्मा, लल्लन यादव ,के .पी .यादव विजय, शंकर शर्मा, कैलेंडर शर्मा, उदय नारायण, रामाकांत यादव ,संतोष लाल दि मौजूद थे!

