

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-आज दिनांक 08/02/2021 को कोचस गांधी परिसर में 1 बजे दिन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री जानकी भगत ने किया।निर्णय लिया गया कि कोचस प्रखण्ड के किसानों की एक महापंचायत बुलायी जाय. इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।साथ ही साथ बहुत सारे विषय पर बैठक में चर्चाएं भी हुई !इसकी तैयारी के लिए 10 फरवरी से गाँव चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में जय किसान आन्दोलन, किसान महासंघ, माले, भीम आर्मी एवं विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए :-किसान महासंघ से रबीन्द्र कुमार सिन्हा, विनय सिंह, कमलेश सिंह, विजय कुमार सिंह,संजय सिंह, अशोक राउत, मनीष सिंह, जय किसान आंदोलन से अनंत राम, मथुरा सिंह, भोला नाथ सिंह, हर देव पाल, कामेश्वर सिंह, माले से परमानंद ताती, भीम आर्मी से कन्हैया राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे!

