

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के लकड़ी गांव के बधार से चोरों ने बाइक चुरा ले भागे! थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव के ही रहने वाले मंटू कुमार बीती रात को गेहूं पटवन करने के लिए अपने बाधार में बाइक से गए. बाइक खड़ा कर उन्होंने अपने खेत में पानी देखने के लिए खेत के तरफ चले गए तभी घात लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने उनके बाइक वहां से उड़ा ले गए! उन्होंने सोचा कि उनके साथ कोई मजाकिया हरकत किया है तभी उनको संदेह हुआ और वह खोजबीन करने लगे. नहीं मिलने पर उन्होंने आवेदन लिखकर कोचस थाने को सौंप दिया! कोचस थाना अपना तत्परता दिखाते हुए चोरी गई वाहन की तलाशी शुरू कर दी है!

