

सरायकेला- मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने सदर अस्पताल ने निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 का टीका लिया। उन्होंने जिले वासियो से अपील करते हुए कहा- कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह पर घ्यान नहीं दें, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर टीका आवश्य लगवाए। कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दिया जा रहा है, यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सिन लेना महत्वपूर्ण है। इससे हम सुरक्षित रहेंगे तथा पूरा समाज महामारी से सुरक्षित होगा । इसी क्रम मे आज जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, DPO UID, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुकड़ू, समेत अन्य पदाधिकारी कर्मचारियों ने भी नियमानुसार COVID-19 का टीका लिया। इसके बाद सभी ने नियमानुसार 30 मिनट का समय ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।

