जमशेदपुर : गोविंदपुर का रहनेवाला सूरज यादव अपराध की दुनिया में चमकना चाहता हैं. उसने ठीक उसी तरह से अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है अश्वनी की हत्या कर उसने अपराध की दुनिया में पहला खाता नहीं खोला है बल्कि इसके पहले भी उसपर कई मामले दर्ज हैं. जमीन के कारोबार में अश्वनी रोड़ा बन रहा था. इस कारण से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्वनी को रास्ते से हटा दिया. अश्वनी की हत्या करने के लिये सूरज अपने साथ दीपक को भी साथ में लेकर गया था. लोगों का कहना है कि बाइक दीपक चला रहा था, लेकिन सूरज ने गोली चलायी थी.
आरोपियों में दो है नाबालिग
आरोपियों में राजू और नवीन नाबालिग है. आरोपी राजू की बात करें तो वह सूरज यादव का मामा है. वह घटना के समय नहीं था, लेकिन उसका नाम भी मामले में दिया गया है. इसके अलावा इंदू कुड़ा और नवीन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अश्वनी हत्याकांड का खुलासा जमशेदपुर की पुलिस टीम जल्द ही कर सकती है. सभी आरोपियों की टोह पुलिस मोबाइल लोकेशन से ले रही है. इसमें कुछ आरोपी तो शहर में ही हैं तो कुछ शहर से बाहर भागे हुये हैं.