कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- लगातार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्घटनाएं हो रही है! दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है! गौरा स्टैंड के समीप टैंपू पकड़ने के दौरान 40 वर्षीय महिला कार से टकरा कर घायल हो गई! घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला वैजंती देवी पति रमेश सिंह गांव अदिलापुर को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया घायल महिला का कर्मी मुन्ना कुमार के द्वारा उपचार किया जा रहा है!वही लापरवाह टैंपू के चालक ने 14 वर्षीय किशोर को टक्कर मार घायल कर दिया! घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोर को इलाज के लिए पीएचसी में ले गई! घायल किशोर संजय शर्मा का पुत्र गोविंद कुमार कोचस निवासी बताया जा रहा है घटना प्रखंड कार्यालय के निकट की बताई जा रही है!