

पोटका : सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम अरुण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत रानीकुदर में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर घटनास्थल पर ड्रमों में रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार महुआ शराब भी बरामद कर जब्त किया गया है।

मौके से 30,000 किग्रा जावा महुआ, करीब 400 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। जबकि संचालक फरार हो गया। साथ ही संलिप्त अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
