आदित्यपुर :- आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में प्रशासन के सक्रिय रहने के बावजूद नशा गिरोह और भू माफ़ियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है । बता दें कि आरआईटी थाना क्षेत्र के आम बगान क्षेत्र मे देर रात तक नशा और जुए का खेल दैनिक रूप से चलता रहता है साथ ही इस क्षेत्र में अवैध कन्स्ट्रक्शन का काम भी लगातार जारी है । हालांकि इस मामले में पूर्व में थाना को सूचना दी जा चुकी है और थाना के ओर से दावा किया जाता रहा है कि कन्स्ट्रक्शन को रोका जा रहा है लेकिन ये दावा सच होता नहीं दिख रहा है । ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में कुछ जमीन के दलालों के द्वारा पूरे जमीन को बेचा जा रहा है और लगातार कन्स्ट्रक्शन भी जारी है । सूत्र बताते है कि माफियाओ को प्रशासन से भी डर नहीं है । वें सीधे तौर पर अतिक्रमण कर के जमीन का कारोबार करते है और प्रशासन उनका कुछ नहीं कर पाती है । संभावना है कि इस जमीन और कन्स्ट्रक्शन के साथ इस क्षेत्र मे चल रहे नशा और जुए में भी किसी रसुखदार का सपोर्ट है वरना अब तक प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई हो जानी चाहिए थी ।