

सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- एन सी सी ग्रुप गया के तत्वावधान में 42 वीं बिहार बटालियन एन सी सी के द्वारा ए प्रमाण पत्र की परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ली गयी।बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप भाटिया ने बताया कि एन सी सी के जूनियर डिवीज़न व विंग के कैडेट्स ए प्रमाण पत्र की परीक्षा में अपने दो वर्ष के पाठ्यक्रम की अवधि पूरा करने के बाद देते हैं।कर्नल भाटिया ने बताया कि कोविड 19 के कारण कैडेट्स लगभग दस महीने घर से ही वेबिनार व ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते रहे एवं अभी कुछ दिनों से आवश्यकतानुसार शारीरिक उपस्थिति के साथ एन सी सी के क्रियाकलाप कर रहे हैं।कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में कैडेट्स का लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गयी।लिखित परीक्षा में सेना से परिचय,मैप रीडिंग, पर्यावरण,सामाजिक सेवा,हथियार प्रशिक्षण,फील्ड क्राफ्ट व बेटल क्राफ्ट,सोशल विषय आर्मी,साहसिक गतिविधियां एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि परीक्षा को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तीन केंद्र फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम, एन सी सी लाइन एरिया एवं श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर लिया गया।परीक्षा में चार सौ एकनवे कैडेट्स भाग लिए जिसमे एक सौ बाईस बालिका कैडेट्स शामिल थीं।परीक्षा के सफल संचालन में एन सी सी अधिकारी चंदन कुमार,माला सिन्हा,जय प्रकाश,रोहित कुमार,अवधेश कुमार एवं बटालियन के सूबेदार मेजर मनोज कुमार,सूबेदार डी बी चंद आदि ने अहम भूमिका निभाई।

