एसएसपी से कहा हथियार के बट से किया गया था हमला

Spread the love

जमशेदपुर : परसुडीह बाजार में सोमवार की शाम बारिश के दौरान एक सोनार दुकान के सामने पटल महतो को पीटकर अधमरा कर दिया गया था. उसने मंगलवार को एसएसपी को लिखित शिकायत देकर कहा है कि उसपर हथियार के बट से हमला किया गया था. पटल महतो परसुडीह के पुराना सरजामदा का रहनेवाला है.

पड़ोसी से था विवाद

अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ उसने मामला दर्ज कराया है. कहा कि उसका पड़ोसी अजीत महतो से जमीन को लेकर पहले विवाद हुआ था. उन्हें आशंका है कि उसी विवाद में उनपर हमला करवाया गया है. पूरे मामले में पटल महतो ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार एसएसपी प्रभात कुमार से लगायी है. पटल महतो ने कहा कि इसके पहले भी दो बार उनके और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी है. एक बार स्कोर्पियो की भी तोड़फोड़ की गयी थी. बार-बार इस तरह की घटना घटित होने से परिवार के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मामले में सरजामदा के अवैध शराब कारोबारी जितेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *