जमशेदपुर : ओड़िशा के चंदवा थाना क्षेत्र के रहनेवाले रंजीत कुंडी ने शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र की रहनेवाली 6 साल की एक नाबालिग लड़की का घर से ही अपहरण कर लिया है. घटना 21 जुलाई को दिन के 3.30 बजे की है. नाबालिग के अचानक से गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने जब उसकी खोजबीन की तब पता चला कि घटना में ओड़िशा के रंजीत का हाथ है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जाल बिछा रखी है पुलिस
पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिये जाल बिछा रखी है. इसके लिये मोबाइल को भी ट्रैक पर लगा दिया गया है. लोकेशन के माध्यम से पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है और सफलता पाने का भी प्रयास कर रही है. बताया जा रह है कि आरोपी का नाबालिग लड़की के घर पर पहले से ही आना-जाना था.