

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के तत्वधान में “स्वच्छ गांव- हमारा गौरव” कार्यक्रम का शुरुआत रोहतास जिले में शुरू हो गई । कार्यक्रम के तहत प्रखंड कोचस के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तथा प्रखंड कोचस के प्रखंड समन्वयक -सह- प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई कोचस के सदस्य सचिव श्रीकृष्ण सिंह के समन्वयन से प्रखंड कोचस रोहतास जिले में “स्वच्छ गांव -गौरव हमारा” कार्यक्रम के तहत मॉर्निंग फॉलोअप- इवनिंग फॉलोअप ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्वच्छ गांव- हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत यहां के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा बैठक में बताई गई की इस कार्यक्रम के तहत टूटे-फूटे शौचालय का रेटरोफिटिंग, गांव की नली – गली की साफ सफाई, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य, बने हुए शौचालय का उपयोग कराना, ठोस कचरा का प्रबंधन, गीले कचरा का प्रबंधन, बच्चों की नाखून की कटाई तथा उसकी सफाई का जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया । प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह के समन्वयन से सभी स्वच्छाग्रही अपने अपने पंचायत में रविवार को संध्या में मशाल जुलूस के माध्यम से ग्रामीण जनता को संदेश पहुंचाने का कार्य किया गया है । ओडीएफ प्लस फेज टू के अंतर्गत कचरा प्रबंधन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जाएगा कि घर के कचरा को गांव की नली में ना फेंके, उसका रखरखाव उसका प्रबंधन का व्यवस्था कराया जाएगा ।

