कामकाजी महिलाओं की समिति (सीटू), ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा .

Spread the love

जमशेदपुर: पूरी दुनिया की कामकाजी महिलाओं ने, “कार्यस्थल के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा में महिलाओं के समान अधिकारों” के अपनी मांगों को दोहराते हुए यह दिवस मनाया है। जमशेदपुर में भी कामकाजी महिलाओं की समन्वय समिति (सीटू), कोल्हान के बैनर तले,  “बीएसएसआर यूनियन”, “सिंहभूम ठेकेदार कामगार यूनियन”, “टिस्को कर्मचारी यूनियन”, “टिनप्लेट कामगार यूनियन”, “टेल्को कामगार यूनियन”, “कॉपर कर्मचारी यूनियन” और “इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन” की महिला सदस्यों ने उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस दिन को मनाया है।

देश में महिलाओं की “कार्यबल भागीदारी अनुपात” में भारी गिरावट, महिलाओं की बढ़ती बेरोजगारी तथा उनके द्वारा किया गया राष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद में अंशदायी कार्य के लिये, उन्हें कम भुगतान या अवैतनिक कार्य के लिए मजबूर करना साथ ही स्कीम वर्कर के तहत कार्यरत 80 लाख से अधिक महिलाओं को ‘श्रमिक’ के रूप में मान्यता नहीं देने के कारण उन्हें न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा लाभ लाभ से वंचित रहने, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा में अत्यधिक वृद्धि , कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न एवं राजनीतिक निर्णय लेने में महिलाओं की हिस्सेदारी में कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

उक्त ज्ञापन में, सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यरत सभी महिलाओं को श्रमिक ’के रूप में मान्यता देना, स्थायी नौकरी प्रकृति का कैजुयालाइजेशन पर रोक सुनिश्चित करना, सभी संभावित  पेशों में महिलाओं की और अधिक नियोजन सुनिश्चित करना, समान काम के लिए समान मजदूरी सुनिश्चित करना, महिला श्रमिकों की कठिनाइयों को देखते हुए समुचित काम प्रदान किया जाना,  सरकारी अधिसूचना के अनुसार काम के समय को सख्ती से लागू करना, छह महीने के लिए मातृत्व अवकाश सुनिश्चित करना और उद्योग द्वारा क्रेच स्थापित करना, दहेज और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करना, पोश(POSH) एक्ट यानी “प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट”  के कार्यान्वयन और यौन उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित करना , महिला कामगारों की शिकायतों के निवारण के लिए कानून के प्रावधान के अनुसार प्रत्येक नियोक्ता द्वारा समिति का गठन सुनिश्चित करना जैसे मांगों के साथ-साथ तत्काल कानून और महिला आरक्षण बिल के कार्यान्वयन के माध्यम से सभी विधायी निकायों में महिलाओं के लिए जल्द से जल्द 33% आरक्षण सुनिश्चित करने के मांगों को भी दोहराया गया ।

जमशेदपुर शहर के अलावा जनवादी महिला समिति की ओर से चाकुलिया प्रखंड में भी प्रधानमंत्री जी के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर यह दिवस मनाया गया। जमशेदपुर के कार्यक्रम में बीएसएसआर यूनियन के श्रीमती पुष्पालता, निशा, ज्योत्सना, स्वाति, मोनी कुमारी एवं तापसी के अलावा सीटू से संबंधित अन्य यूनियनों के महिला सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *