बिक्रमगंज:- बुधवार को लगभग 10 से 11 बजे के आस-पास अचानक तेज आंधी एवं बारिश ने जनजीवन को घंटों भर के लिए विराम लगा दिया । इस क्रम में पूरा सड़क पर कुछ समय के लिए सुनसान पड़ गया । जो लोग जिस जगह पर थे वहीं पर जान को बचाने के लिए रुके हुए थे । कुछ वैसा ही वाक्या काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के आवास पर घटना घटित हुआ । तेज आंधी ने बीडीओ के आवास के अंदर व बाहर युकलिप्टस का पेड़ टूटकर बीडीओ के आवास पर गिरने लगा । जब बीडीओ इस घटना को देखने के लिए बाहर निकले उसी वक्त पेड़ टूटकर उनके आवास पर जा गिरा । जिस क्रम में बीडीओ के साथ भयंकर हादसा होने से टल गया । बीडीओ बड़ी घटना होने से बाल – बाल बच गए । और साथ ही बीडीओ का वाहन भी क्षतिग्रस्त होने से बच गया । इस घटना की जानकारी काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने दी ।
Reporter @ News Bharat 20