तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-भाकपा माले लिबरेशन द्वारा तिलौथू बाजार शनिवार को विरोध मार्च निकाला गया। किसानों आंदोलन में किसानों पर से फर्जी केस वापस लो। पत्रकारों को रिहा करो। कृषि कानून तीनों वापस लो। स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करो। एमपीएस समर्थन मूल्य पर खाद पदार्थ को खरीदारी करो ।इस तरह के नारों के साथ किसानों के समर्थन में माले ने विरोध मार्च निकाला। किसानों को केंद्र सरकार द्वारा आय दोगुनी करने की बात कर रही है लेकिन आंदोलन कर रहे हैं किसानों को विरोध में कारपोरेट घरानों के पक्ष में काकाम कर रही है।फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है ।केंद्र सरकार 2020 का प्रस्तावित बिजली बिल ला रही है।इस मार्च में शामिल अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह ,देवानंद यादव, श्यामदेव पासवान ,कामेश्वर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, शंभू सिंह ,देवानंद चौधरी रोशन कुमार इत्यादि मौजूद थे।