

बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के किसानो को वैज्ञानिक विधि से खेती का गुर सीखने के उद्देश्य से किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष राजबली सिंह ,सहायक तकनीकी प्रबन्धक शत्रुघ्न कुमार व पुर्णिमा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । प्रशिक्षण दल का नेतृत्व कर रहे प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अजित सिंह ने बताया कि कृषि प्राद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कृषक परिभ्रमण के लिए कृषि विकास केंद्र तिलौथू में जल जीवन हरियाली के तहत जलवायु के अनुकूल खेती विषय पर भ्रमण कार्यक्रम में प्रखण्ड से किसानों को भेजा गया है ।

