नई दिल्ली: 73वां दिन से कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानो ने आज देश भर में चक्का जाम के तहत दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसान संगठनो ने आज देशभर में चक्का जाम करेंगे. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य जगहों पर किसानों ने राजमार्ग जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी किसानों ने पलवल हाईवे समेत कई अन्य राजमार्गों को जाम कर दिया है. चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. किसानों के चक्का जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस तो मुस्तैद है, पैरामिलिट्री फोर्स को दिल्ली के कई इलाकों में तैनात किया गया है. इन इलाकों में दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर पर 50,000 के करीब जवानों की तैनाती की गई है. लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. बच्चे, महिला और पुरुष पैदल, गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर जाम स्थल पर पहुंचे. किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि कितना ही लम्बा समय लगे, प्रदर्शन जारी रहेगा, अगर सरकार यह समझती है कि लंबे समय के चलते आंदोलन कमजोर होगा तो सरकार की भूल है.
जम्मू-कश्मीर: किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर चक्का जाम किया। #FarmLaws2020 pic.twitter.com/Jb1XfTHFVa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021
किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने शाहजहांपुर (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया। #FarmLaws pic.twitter.com/ZXvwLlKtqY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021