

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-कोचस प्रखंड क्षेत्र के रुपी बांध गांव मे इफको द्रारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इफको के प्रबंधक डा रमेश कुमार ने कहा कि किसानों द्वारा युरिया उर्वरक का प्रयोग कम से कम करने तथा जैव विक विधि से खेती करने के लिए कहा।उन्होंने किसानों को नैनो युरिया का प्रयोग करने के लिए कहा , सभी किसानों को कहा, जिससे उपज बढे तथा उत्पादन लागत कम हो।रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने की बात कही गई। वहीं इफको बजार कोचस के उमेश सिह ने सागारिका जाइम, नैनो युरिया, मिट्टी जाँच सहित विभिन्न हिस्सों कृषि विधियों का जानकारी दिया। किसानों के बिच नैनो युरिया और जैव विलय उर्वरक का भी वितरण किया गया इस मौके पर परस्थुआ इफको बजार के राकेश पाण्डेय , रामानुज सिह , कोचस फार्मस क्लब के सुरेन्द्र सिह , विनोद सिह समेत सैकडो किसान मौजुद सिह ।

