

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-किसान महासंघ के कार्य समिति की बैठक मंगलवार को केन्द्रीय कार्यालय करगहर में श्याम बिहारी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। जिस बैठक में कार्य समिति के सदस्यों ने निम्न बिंदुओ पर बात -विचार करते हुए किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानून का विरोध होगा। एमएसपी का गारंटी कानून बनावें सरकार ।जिसमें कोई व्यापारी किसान के उत्पादन को एमएसपी से कम कीमत पर खरीद न कर सके। जबतक तीन कृषि कानून सरकार वापस नही लेगी,तबतक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर कामेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, विजय कुमार सिंह, सुरेश राम,दरोगा सिंह, कामेश्वर साह,रविन्द्र कुमार ,अभोरिक यादव,अरविंद कुमार, विनोद कुमार, रामेश्वर चौधरी,रामाशंकर सिंह, विश्वानाथ सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद ,हरिद्वार सिंह सहित आदि लोगों उपस्थित थे।

