आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली, बीएसएनएल, आदित्यपुर 2, की ओर से रोड नंबर 8 , वट वृक्ष के समीप शिविर का आयोजन किया गया , इस दौरान मंडली की तरफ से कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए चिकित्सकों ,पत्रकारों एवम् समाज के विशिष्ठ लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।जिसमें चना, गुड़, शर्बत,इत्यादि का शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अमित सिंह जी( उपमेयर , आदित्यपुर नगर निगम), तंजील खान, (थाना प्रभारी आर आई टी थाना), डॉक्टर मान नकुल प्रसाद चौधरी, डॉक्टर मिथलेश कुमार, पुरेन्द्र नारायण सिंह (नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष) सुरेंद्र ठाकुर ( सचिव, विक्टोरिया मेमोरियल वेल्फेयर सोसाइटी), इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राम नाथ राम”निराला” ,कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन शर्मा, महासचिव योगेंद्र शर्मा, कृष्णा प्रसाद साह, पवन प्रसाद, रामानंद पासवान, गोरखनाथ चौबे, अशोक कुमार, राघव जी, अकाश कुमार, आदि सदस्यों की अहम भूमिका रही।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)