

कोचस/ रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत के पैक्स चुनाव को लेकर, नामांकन किया गया। जैसे ही नामांकन हुआ प्रतिनिधियों ने एक दूसरे पर चुनाव को लेकर पलटवार कर कहा कि, इस बार हो रहा पैक्स चुनाव बहुत ही कठिन होगा, दोनों प्रत्याशी अपने चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है, यह देखना दिलचस्प होगा। पूर्व पैक्स अध्यक्ष लाल साहब पर आरोप लगाते हुए कहां की यह चुनाव पिछले साल 2019 के दिसंबर महीने में ही हो गया होता लेकिन चुनाव के 2 दिन पहले ही प्राधिकार के द्वारा चुनाव को रद्द कर दिया गया, पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने मेरे खिलाफ, डेढ़ रुपए की सह सदस्य होने का प्राधिकार में पटना शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुनः फिर प्राधिकार ने सदस्य मानकर मुझे चुनाव लड़ने का अधिकार दे दिया, इधर पलटवार करते हुए लाल साहब ने बताया कि महावीर कुमार, डेढ़ रुपए के सह सदस्य थे इसलिए हमने इनकी शिकायत प्राधिकार में की थी लेकिन प्राधिकार ने पुनःफिर से चुनाव लड़ने का आदेश जारी किया और हम लोगों ने फिर से अपना नामांकन कराएं

