मनोहरपुर : मनोहरपुर के कोयल नदी में स्नान करने के लिए गए आर्मी जवान राजेश रंजन कुजूर और आरोन होरो की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के दौरान अनेक्स कुजूर को डूबने के क्रम में बचा लिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनेक्स और आरोप होरो नदी में स्नान कर रहा था. इस बीच राजेश रंजन को दोनों के डूबने की भनक मिलने पर नदी में कूद गए और किसी तरह से अनेक्स कुजूर को बचा लिया. इसके बाद आरोन होरो को बचाने के लिए गए थे. इस बीच राजेश रंजन की भी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद राजेश और आरोन को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिय गया. घटना के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोयल नदी पहुंचे हुए थे.
Reporter @ News Bharat 20