

तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-तिलौथू स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में मंगलवार को अमझोर के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में अमझोर सर्किल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मासिक अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को कई कड़े निर्देश दिए तथा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले सभी थानाध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई करने की भी नसीहत दे डाला। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी फाइलों का संधारण तथा थाना में फरियाद लेकर आए फरियादियों के साथ थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छे बर्ताव करना तथा उनके समस्याओं का निराकरण करना, अवैध बालू के खनन पर पूरी तरह रोक लगाना व ओवरलोड या अवैध बालू लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टरों को ज़ब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई करना, ठंड के मौसम में अपराधिक गतिविधियों के बढ़ जाने के कारण उस पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्ती को तेज करना तथा रात्रि में पैदल गश्ती भी करना अनिवार्य बताया, शराब माफियाओं के विरुद्ध सोन टीला व तिलौथू के उत्तर पट्टी एवं अन्य जगहों पर विशेष अभियान चलाकर सरकार के प्राथमिकता में शामिल शराबबंदी कानून को सफल बनाना, थाने में प्रतिनियुक्त चौकीदारों से सूचना का संकलन करना, लंबित कांडों का निष्पादन करना, वारंटियों की धर पकड़ व गिरफ्तारी करना, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना, अवैध लॉटरी के धंधेबाजों को गिरफ्तार करना एवं सीमावर्ती क्षेत्र जैसे सोन टीला एवं कैमूर पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष नजर रखना, अवैध गिट्टी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करना इत्यादि कई बिंदुओं पर सर्किल इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों को अमल करने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं। इस मासिक अपराध गोष्ठी में तिलौथू के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अमझोर थानाध्यक्ष अजय कुमार, नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, चुटिया थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष शंभू कुमार इत्यादि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थें।

