जमशेदपुर :- गोविंदपुर थाने में 14 अप्रैल को जब नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया, तब पुलिस को लग रहा था कि मामला अपहरण का ही है. अब जांच में यह साफ हो रहा है कि मामला अपहरण के बजाए घर से भागने का भी हो सकता है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को परसुडीह इलाके से बरामदकर लिया है. उसके साथ एक और लड़की थी. दोनों इसके पहले भी घर से भाग चुकी थी. पहले रांची से दोनों को बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग को शनिवार को कोर्ट में 164 का बयान कराया जायेगा. अगर मामला अपहरण का नहीं निकला तो मामला दूसरा मोड़ भी ले सकता है.