

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड के गारा पंचायत के गारा गांव के रहने वाला ललन राम डीलर पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और डीलर पर आरोप लगाया कि डीलर द्वारा राशन मांगने पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है। गारा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि डीलर लल्लन राम द्वारा पोस मशीन पर अंगूठा लगवा कर भी ग्रामीणों को राशन से वंचित रखा जा रहा है, और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हैं तो वह ग्रामीणों को धमकाता भी है, और कहता है कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता मेरे पास ऊपर से लेकर नीचे तक के सारी अफसरों से मेरी सांठगांठ है। यहां तक ग्रामीणों ने कहा कि पैसे के रौब दिखाकर कहता है कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता जब हमारी दैनिक सन्मार्ग के पत्रकार ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या आप प्रखंड के आला अधिकारियों से शिकायत किए हैं तब ग्रामीणों ने कहां की एम ओ साहब से हम लोग शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन कुछ रिस्पांस नहीं मिल सका और यहां तक की हम लोगों का फोन भी नहीं रिसीव करते हैं, ग्रामीणों ने विवश होकर डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी समस्या को निदान नहीं हुआ तो हम ब्लॉक पर डीलर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे अगर यहां भी नहीं हुआ तो हम जिला अधिकारी महोदय के पास इसकी शिकायत करेंगे जहां सरकार एक तरफ कोरोना को लेकर, गरीब तबके के लोगों को फ्री राशन मुहैया कराने को कही थी लेकिन आज तक फ्री राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया लोगों ने बताया कि डीलर ललन राम राशन व्यापारियों को भी बेच देते हैं

