नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में करीब 70 दिनों से इस आंदोलन के बीच कई विदेशी हस्तियों ने भी ट्वीट के माध्यम से टिप्पणी की है. इस बीच स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. धारा- 153A, 120B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. किसानों के मसले पर विदेशी हस्तियों के दखल पर विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को एक बयान जारी किया गया था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करना जरूरी है.
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021