

चेनारी (अभिषेक कुमार गोलू):- चेनारी प्रखंड अंतर्गत 6 पंचायतों के मुखिया को पंचायती राज विभाग ने पद मुक्त कर दिया है मुखिया पर मुख्यमंत्री सात निश्चय एवं 14 वीत पंचम वित्त आयोग के रुपए घोटाले करने का आरोप है घोटाले की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद डीएम ने 10 मुखिया को पद मुक्त करने के लिए पंचायती राज विभाग से अनुशंसा की थी डीएम के रिपोर्ट पर विभाग के प्रधान सचिव ने कार्रवाई करते हुए चेनारी प्रखंड के छ मुखिया को पद मुक्त कर दिया है जिला पंचायती राज अधिकारी अजय शंकर मिश्रा ने बताया कि चेनारी प्रखंड पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, देवडीह पंचायत के मुखिया शिव मूरत राम, चेनारी पंचायत के मुखिया अर्चना देवी, चेनारी पंचायत के मुखिया शमीमा खातून खुरमाबाद पंचायत के मुखिया मूसा कुरैशी सदोखर पंचायत के मुखिया राम इकबाल सिंह को पद मुक्त किया गया है उन्होंने बताया कि मुख्य आपने क्षेत्र में अ से कार्य कराया गया था योजना के नाम पर राशि खर्च कर दी गई थी लेकिन जांच अस्थल पर कुछ भी नहीं था चेनारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने राशि गबन की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई थी ,

