जाप और भाकपा माले द्वारा संयुक्त रूप से रोड जाम कार्यक्रम

Spread the love

पीरो /भोजपुर (संवाददाता ):-केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ पीरो लोहिया चौक पर जन अधिकार पार्टी, भाकपा माले और सभी किसान संघठनों द्वारा सुबह से ही आरा-सासाराम और बिहियाँ रोड को पूरी तरह से आवागमन बाधित कर रखे था. इस कार्यक्रम में आये हुऐ लोगों को सम्बोधित करते हुए जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहाँ की केंद्र की मोदी सरकार हमेशा गरीब और मजदूर तबके के लोगों का अनदेखा करती चली आ रही हैं देश के सभी सरकारी संस्थाओ को निजी करके पूंजीपतियों को और ज्यादा मालामाल कर रही हैं सबसे ज्यादा अत्याचार तो अब हम सभी किसान के ऊपर करने को आतुर हो गई. दिल्ली और पुरे देश के किसान और किसान नेता विरोध कर रहे हैं दिल्ली में इस ठंडी में भी लोग विरोध जताते 2 महीने से ज्यादा से चले आ रहे हैं हमारे पार्टी सुप्रीमों पूर्व सांसद माननीय पप्पु यादव जी और हमारी पार्टी शुरुआत से ही इस नियम का विरोध करते आ रही हैं हम कभी भी पीछे हटने वाले नहीं हैं केंद्र सरकार के मनसूबे पर पानी फेरकर ही दम देंगे. सभा को सम्बोधित करते हुए माले के पूर्व विधायक किसान नेता चंद्रदीप सिंह ने कहाँ की हम सभी लोग दम-ख़म के साथ इस किसान विरोधी नीति का विरोध करते हैं केंद्र और राज्य मे बैठी सरकार ने आँख मुँद रखी हैं हम इसे कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. रोड़ जाम कार्यक्रम में जाप के प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार,पूर्व मुखिया बटेश्वर सिंह,तुलसी सिंह, मनीर आलम, शिवकेश्वर सिंह,शंकर सिंह, मदन सिंह सहित सैकड़ो किसान-मजदूर शामिल हुए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *