

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-गुरुवार को बाल विकास परियोजना दावथ एवं सूर्यपुरा का जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा मांगे गए संचिका को दावथ बाल विकास परियोजना कार्यालय सहायक दीपक कुमार ने प्रस्तुत किया। जिसकी जांच की गई और सही पाया गया। कार्यालय में उपस्थित रहे कार्यालय सहायक दीपक कुमार, डाटा ऑपरेटर रुकमणी कुमारी ,प्रखंड समन्वयक अनुपम कुमार पांडे, प्रखंड समन्वयक सहायक वकार खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

